T20 World Cup 2024: इंग्लैंड को झटका देने वाली नीदरलैंड्स ने घोषित की अपनी टी20 वर्ल्ड कप की टीम, एडवर्ड्स बने कप्तान
साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup) की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी और टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में नीदरलैंड्स ने उन्हें हराकर सनसनी मचा दी थी।
सोमवार को 2024 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के लिए नीदरलैंड ने अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। स्कॉट को कप्तान बनाया गया है। इस टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। वनडे टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डोड ने हाल ही में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बावजूद अपना स्थान बरकरार रखा है। हालांकि वह बल्लेबाजी की अलावा जरूरत पड़ने पर लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। टॉप ऑर्डर में विक्रम सिंह और माइकल लेविट भी विकल्प के तौर पर रखे गए हैं।
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और तेजा निदामानुरु दोनों बल्लेबाज के रूप में अपनी मुख्य भूमिका के साथ-साथ ऑफ-स्पिन विकल्प भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा टीम में अनुभवी वेस्ले बर्रेसी भी शामिल हैं, जो गेंद और बल्ले से टीम के लिए महत्पूर्ण योगदान दे सकते हैं। ऑलराउंडर बास डी लीडे और लोगान वैन बीक बल्लेबाजी क्रम को कुछ हद तक गहराई देते हैं। नीदरलैंड की टीम 18 मई से एक ट्राई सीरीज खेलेगी और उसके बाद यूएसए के लिए निकलेगी, जहां वे 4 जून को नेपाल के खिलाफ अपना पहला ग्रुप मैच भी खेलेंगे।
Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: इंग्लैंड को झटका देने वाली नीदरलैंड्स ने घोषित की अपनी टी20 वर्ल्ड कप की टीम, एडवर्ड्स बने कप्तान