क्रिकेट

Nepal Premier League Live Streaming: आज कर्णाली याक्स की भिड़ंत पोखरा एवेंजर्स से, जानें भारत में कब-कहां देखें लाइव मुकाबला

Nepal Premier League Live Streaming: नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में आज मंगलवार को कर्णली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते आइये आपको बताते हैं?

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 01:41 pm

lokesh verma

Nepal Premier League Live Streaming: नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में आज मंगलवार 10 दिसंबर को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर नेपाल में कर्णाली याक्स और पोखरा एवेंजर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते आइये आपको बताते हैं?

कर्णाली याक्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर

कर्णाली याक्स वर्तमान में अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने अपने चार मैचों में से दो जीत और दो हार के साथ 4 अंक अर्जित किए हैं। उनकी सबसे हालिया जीत विराटनगर किंग्स के खिलाफ़ हुई। जहां उन्होंने 7 रन से जीत हासिल की। इसके विपरीत पोखरा एवेंजर्स अपने पिछले तीन मैचों में से एक जीत और दो हार के साथ पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 2 अंक अर्जित किए हैं।

कर्णली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्स मैच का समय क्या है?

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मैच कर्णाली याक्स और पोखरा एवेंजर्स के बीच आज मंगलवार 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार, दोपहर 12:45 बजे से।

कर्णाली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्स नेपाल प्रीमियर लीग मैच कहां खेला जाएगा?

कर्णाली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्स मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर नेपाल में खेला जाएगा।

भारत में नेपाल प्रीमियर लीग कर्णाली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्स की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

नेपाल प्रीमियर लीग को भारतीय प्रशंसकों के लिए फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

ये 4 भारतीय खिलाड़ी ही गाबा के मैदान पर लगा सके हैं टेस्ट शतक

कर्णाली याक्स बनाम पोखरा एवेंजर्स मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कौन से चैनल पर आएगा?

स्टार स्पोर्ट्स के पास NPL 2024-25 के लाइव मैचों को प्रसारित करने का अधिकार है। आप स्टार सेलेक्ट 1 चैनल पर जाकर टीवी पर लाइव मैच देख सकते हैं।

कर्णली याक्स स्‍क्‍वॉड

सोमपाल कामी (कप्तान), गुलशन कुमार झा, नंदन यादव, मौसम ढकाल, अर्जुन घरती, देव खनाल, रीत गौतम, भुबन कार्की, दीपेंद्र रावत, दीपक डुमरे, उनीश बिक्रम सिंह ठाकुरी, शिखर धवन, चाडविक वाल्टन, बाबर हयात, हुसैन तलत।

पोखरा एवेंजर्स स्‍क्‍वॉड

कुशल भुर्टेल (मार्की प्लेयर), सागर ढकाल, आकाश चंद, किरण कुमार थगुन्ना, नारायण जोशी, बिपिन खत्री, दिलीप नाथ, त्रित राज दास, सुनाम गौतम, दिनेश खरेल, अमृत गुरुंग, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), एंडरसन फिलिप, बास डी लीडे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Nepal Premier League Live Streaming: आज कर्णाली याक्स की भिड़ंत पोखरा एवेंजर्स से, जानें भारत में कब-कहां देखें लाइव मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.