scriptUSA vs CAN: कनाडा ने अमेरिका को दिया 195 रनों का लक्ष्य, धालीवाल और किर्टन ने जड़ा अर्धशतक | Navneet Dhaliwal and Nicholas Kirton fifty canada gave 195 runs target to United States in t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

USA vs CAN: कनाडा ने अमेरिका को दिया 195 रनों का लक्ष्य, धालीवाल और किर्टन ने जड़ा अर्धशतक

United States vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा है। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कनाडा ने सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के शानदार अर्धशतकों की मदद से अमेरिका के सामने […]

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 08:00 am

Siddharth Rai

United States vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा है। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कनाडा ने सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के शानदार अर्धशतकों की मदद से अमेरिका के सामने 195 रनों का लक्ष्य दिया है।

कनाडा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए हैं। किरटोन ने 31 गेंद पर दो सिक्स और तीन चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक था। वहीं धालीवाल ने 44 गेंद पर तीन सिक्स और छह चौके की मदद से 61 रन ठोके। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा एरोन जॉन्सन ने 16 गेंद पर 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा ने 16 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए। अंत के ओवरों में श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा। अमेरिका के लिए हरमीत सिंह, आली खान और कोरी एंडरसन ने एक – एक विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / USA vs CAN: कनाडा ने अमेरिका को दिया 195 रनों का लक्ष्य, धालीवाल और किर्टन ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो