IND vs WI: ऋषभ पंत को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका नवदीप सैनी ने केंद्र सरकार के फैसले को लेकर खुशी जताई अपने पहले टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर तहलका मचाने वाले नवदीप सैनी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जताई है। 150 की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले नवदीप ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति से रह सकेंगे। आजादी के 71 साल बाद सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है जिसे हमें खुले दिल और बिना पूर्वाग्रहों के साथ स्वीकार करना चाहिए। साथ ही टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने अपनी पोस्ट के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा।
आर्टिकल 370 हटने से बौखलाए शाहिद अफरीदी, हिंदुस्तान को लेकर कह दी ये बड़ी बात नवदीप सैनी ने पहले टी-20 मैच में तीन विकेट झटके नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टी-20 मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और तीन विकेट झटके। उन्होंने अपने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि नवदीप सैनी में कुछ हासिल करने की ललक है। वो लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हैं।