क्रिकेट

IND vs Ban : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुए दो दिग्गज

IND vs Ban 2nd Test : अनुभवी खिलाड़ियों की चोट जूझ रही टीम इंडिया को एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। अब ये दोनों ही खिलाड़ी दूसरा अहम मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। navdeep saini and rohit sharma ruled out from ind vs ban 2nd test due to injury

Dec 20, 2022 / 03:15 pm

lokesh verma

IND vs Ban 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, जो उन्हें ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। बीसीसीआई ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि मेडिकल टीम की राय है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए, जिससे भारतीय कप्तान पूरी तरह से बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकें। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बीसीसीआई ने कहा है कि नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ये तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेगा। एक के बाद एक क्रिकेटर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह मुश्किल

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा। भारत के लिहाज से ये मुकाबला हर हाल में जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर भारत ये मुकाबला हारा या फिर ड्रा रहा तो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।

यह भी पढ़े – कुलदीप यादव को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से क्यों किया जाता है बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़े – पाकिस्तानी टीम से बगावत कर रहे बाबर आजम, पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs Ban : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुए दो दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.