जानें अब पैसों का क्या करेगा राजू
राजू ने बताया कि जिस वक्त वह ड्रीम 11 गेम खेल रहा था, उस दौरान करीब 35 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे। उसने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से प्लेयर्स को चुनकर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। जब राजू से पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेगा तो उसके कहा कि वह अपने डीजे के काम को आगे बढ़ाएगा। राजू को टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े – क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के घर बजी शहनाई, शादी के बंधन में बंधी बेटी
बिहार का युवक पहले भी जीत चुका एक करोड़
बता दें कि राजू से पहले बिहार के आरा का रहने वाला सौरभ कुमार भी ड्रीम-11 का विजेता बना था। सौरभ एक साल से जीत का प्रयास कर रहा था। सौरभ ने बताया कि जब उसने एक करोड़ जीते थे, तब करीब 65 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे। उसी दौरान उसेन ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की टीम बनाई और एक करोड़ रुपये जीते।
यह भी पढ़े – आईपीएल में ऋषभ पंत नहीं खेले तो कौन होगा दिल्ली कैपिटल का कप्तान, ये दो दिग्गज हैं दावेदार