रिपोर्ट के अनुसार, नसीम को टूर्नामेंट में वापस लिया जाए या नहीं इस पर फैसला पीसीबी और पीएसएल फ्रेंचाइजी के बीच हुई एक बैठक के बाद लिया गया। बैठक में शाह को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया। हालांकि इसके लिए उन्हें प्री-आइसोलेशन कोविड -19 टेस्ट क्लीयर करना है। टेस्ट क्लीयर करने के बाद उन्हें टीम होटल में फिर से प्रवेश करने की अनुमति मिल जाएगी। यहां उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह अबू धाबी रवाना हो सकेंगे।
पीएसएल 6 के शेष मैचों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 24 मई को कराची और लाहौर में टीम होटलों में इकट्ठा होने के लिए कहा गया था। साथ ही उन्हें होटल पहुंचने पर 48 घंटे पहले की आरटी—पीसीआर रिपोर्ट भी पेश करने को कहा गया था। नसीम ने 18 मई की आरटी—पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दी। इसके बाद उन्हें पीएसएल से बाहर करने का फैसला लिया गया।
पुरानी आरटी—पीसीआर रिपोर्ट पेश करने पर नसीम को होटल की अलग मंजिल पर आइसोलेशन में रखा गया था। वहीं नसीम को पीएसएल से बाहर करने के बाद पीएसएल 6 के प्रमुख बाबर हामिद ने एक बयान में कहा था कि उन्हें बाहर करने का निर्णय पूरे आयोजन को जोखिम में नहीं डालने के लिए आवश्यक था और उन्होंने प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना पड़ा।