24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs RSA: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से रौंदा

बारिश कारण पहले दो दिन करीब 134 ओवर का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 163 रनों की बढ़त बनाई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।

3 min read
Google source verification
sa_ind.png

India vs South Africa Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर के बेहतरीन शतक और नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया है।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत यहां से सिर्फ सीरीज ड्रा करा सकता है जीत नहीं सकता। बारिश कारण पहले दो दिन करीब 134 ओवर का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 163 रनों की बढ़त बनाई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी में 185 रन बनाने वाले डीन एल्गर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वह अपने करियर की आखिरी टेस्ट श्रृंखला में खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। नांद्रे बर्गर को पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों को आउट किया। भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली 76 रन और शुभमन गिल 26 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये।

इससे पहले डीन एल्गर 185 रन शतकीय, मार्को यानसन 84 रनों और डेविड बेडिंघम 56 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में तीसरे दिन मैच 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 163 रन की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने कल खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने दूसरे दिन के खेल रोके जाने के समय पांच विकेट पर 256 के स्कोर के आगे खेलना शुरु किया।

तीसरे दिन भारत को पहली सफलता 95वें ओवर में शार्दुल ने डीन एल्गर को 185 रनों के स्कोर पर के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर दिलाई। इसके बाद अश्विन ने गेराल्ड कोएत्जी 19 रन को पवेलियन भेज दिया। जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को नौ विकेट पर 408 रनों के स्कोर पर समेट दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी करने नहीं आए। मार्को यानसेन 84 रन बनाकर नाबाद रहे।

जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। वहीं शार्दुल ठाकुर, अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल की 101 रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत दक्षिण के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के दूसरे दिन 245 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा कर सका है।

भारत ने आज कल के आठ विकेट पर 208 रनों के स्कोर आगे खेलना शुरु किया। कोएत्जी ने सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज पांच रन को वेरेन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजकर भारत को नौवां झटका दिया। इसके बाद राहुल ने कोएत्जी की गेंद पर ***** लगाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। 68वें ओवर में बर्गर ने के एल राहुल को 101 रन पर बोल्ड कर भारत की पहली पारी को 245 रनों के स्कोर पर समेट दिया।

इससे पहले कल सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कगिसो रबाडा कहर ने दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पांच रन के रूप में लगा।

इसके 10वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। नंद्रे बर्गर की गेंद पर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लपका। बर्गर का पदार्पण टेस्ट में यह पहला विकेट था। शुभमन गिल आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 12 गेंद पर दो रन बनाए। भारत को लंच के बाद चौथा झटका लगा। कगिसो रबाडा ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 31 रन पर बोल्ड कर दिया।

उनके बाद रविचंद्रन अश्विन आठ रन पर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। रबाडा ने शार्दुल ठाकुर 24 रन को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह एक रन को मार्को ने बोल्ड कर भारत आठवां विकेट गिराया। आज सिराज पांच रन पर नौवें विकेट के रूप मे आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। नांद्रे बर्गर को तीन विकेट मिले तथा मार्को यानसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।