नांद्रे बर्गर अब न्यूजीलैंड के पीटर इनग्राम के साथ इस मामले में नंबर वन बन गए हैं। इनग्राम ने भी महज 13 दिन में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया और कम से कम एक मैच खेला। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी मुकेश कुमार भी हैं, जिन्होंने 15 दिन में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। मुकेश कुमार भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं।
जानें किसने कब और कितने दिन में बनाया रिकॉर्ड
भारत के मुकेश कुमार ने 20 जुलाई से 3 अगस्त 2023 के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं, बर्गर ने अब 14 से 26 दिसंबर 2023 तक तो इनग्राम ने 3 से 15 फरवरी 2010 में सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी जिम्बाब्वे के डियोन मेयर्स ने 16 दिन में ये कमाल किया था।
यह भी पढ़ें
केएल राहुल के 70 रन किसी शतक से कम नहीं, सुनील गावस्कर ने की जमकर तारीफ
सबसे कम दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू
13 दिन – नांद्रे बर्गर 13 दिन – पीटर इनग्राम 15 दिन – मुकेश कुमार 16 दिन – डियोन मेयर्स 16 दिन – ऐजाज चीमा
यह भी पढ़ें