बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का महारिकॉर्ड नेपाल के कुशल मल्ला से पहले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम दर्ज था। लेकिन, पिछले साल ही कुशल मल्ला ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं, आज नामिबिया के बल्लेबाज लॉफ्टी ईटन ने इतिहास रच दिया है।
मुश्किल परिस्थितियों में आकर खेली शतकीय पारी
दरअसल, लॉफ्टी का ये शतक इसलिए भी अहम है, क्योंकि ये बेहद मुश्किल परिस्थितियों में आया है। नामिबिया ने 10 ओवर में महज 62 के स्कोर पर शीर्ष तीन बल्लेबाजों को खो दिया था। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लॉफ्टी ईटन ने पहली ही गेंद से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर बाउंड्री की बोछार कर दी और देखते ही देखते सिर्फ 33 गेंदों पर सबसे तेज शतक ठोक डाला।
यह भी पढ़ें
पैसा, शोहरत और… गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान
नामिबिया ने 20 रन से जीता मैच
मैच की बात करें तो नामिबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉफ्टी के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 186 रन पर ही सिमट गई। इस तरह नामिबिया ने 20 रन से शानदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें