scriptअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स अब इस T20 लीग में बिखेरेंगे जलवा | Mzansi Super League:De Villiers,Rabada,du Plessis among marquee player | Patrika News
क्रिकेट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स अब इस T20 लीग में बिखेरेंगे जलवा

एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Oct 16, 2018 / 01:35 pm

Akashdeep Singh

AB DE VILLIERS

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स अब इस T20 लीग में बिखेरेंगे जलवा

नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका(CSA) ने दक्षिण अफ्रीका की नई T20 लीग मज़ांसी सुपर लीग के लिए टीम और मार्की खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही CSA ने एबी डिविलियर्स , हाशिम अमला, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी और फाफ डु प्लेसिस के इस लीग में खेलने की घोषणा भी कर दी है। इन 6 दक्षिण मार्की खिलाड़ियों के साथ 6 विदेशी खिलाड़ी बुधवार को होने वाले ऑक्शन के लिए ड्राफ्ट में रखे गए हैं। इसी साल नवंबर 16 से दिसंबर 16 के बीच इस लीग में 32 मैच खेले जाएंगे।


इन टीमों से खेलेंगे मार्की प्लेयर-
यह सभी मार्की खिलाड़ी अलग-अलग शहरों की टीम के लिए खेलेंगे। डिविलयर्स श्वान स्पार्टन्स के लिए, अमला डरबन हीट्स के लिए, रबाडा जोजी स्टार्स के लिए, ताहिर नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स के लिए, ड्यूमिनी केप टाउन ब्लिट्ज के लिए और डु प्लेसिस पार्ल रॉक्स के लिए खेलते नजर आएंगे।


यह हैं विदेशी खिलाड़ी-
वेस्टइंडीज से क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो। इंग्लैंड से इयॉन मॉर्गन, जेसन रॉय और डेविड मलान। आखिरी खिलाड़ी हैं अफगानिस्तान के राशिद खान ।


बुधवार को होगा ऑक्शन-
बुधवार(17 अक्टूबर) को ऑक्शन होना है। जिसमे हर टीम एक विदेशी मार्की खिलाड़ी को चुनना होगा। पहला खिलाड़ी चुनने का मौका डरबन हीट्स को मिलेगा। इसके साथ ही 200 अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है। इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी बुधवार को ही की जाएगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स अब इस T20 लीग में बिखेरेंगे जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो