इन टीमों से खेलेंगे मार्की प्लेयर-
यह सभी मार्की खिलाड़ी अलग-अलग शहरों की टीम के लिए खेलेंगे। डिविलयर्स श्वान स्पार्टन्स के लिए, अमला डरबन हीट्स के लिए, रबाडा जोजी स्टार्स के लिए, ताहिर नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स के लिए, ड्यूमिनी केप टाउन ब्लिट्ज के लिए और डु प्लेसिस पार्ल रॉक्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
यह हैं विदेशी खिलाड़ी-
वेस्टइंडीज से क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो। इंग्लैंड से इयॉन मॉर्गन, जेसन रॉय और डेविड मलान। आखिरी खिलाड़ी हैं अफगानिस्तान के राशिद खान ।
बुधवार को होगा ऑक्शन-
बुधवार(17 अक्टूबर) को ऑक्शन होना है। जिसमे हर टीम एक विदेशी मार्की खिलाड़ी को चुनना होगा। पहला खिलाड़ी चुनने का मौका डरबन हीट्स को मिलेगा। इसके साथ ही 200 अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है। इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी बुधवार को ही की जाएगी।