बोले- ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइन में
आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च करने भारत आए श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारत में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं। मुरलीधरन ने कहा कि इस उपमहाद्वीप स्पिनरों की बड़ी भूमिका रहती है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस बार वर्ल्ड के सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
भारत-इंग्लैंड के मैच का इंतजार
मुरलीधरन ने आगे कहा कि वह भारत-इंग्लैंड के मैच का इंतजार कर रहे हैं। यह एक कठिन मैच होने वाला है। इंग्लैंड इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन, घरेलू परिस्थितियों में भारत का पलड़ा ही भारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में आदिल राशिद उनके पसंदीदा गेंदबाज होंगे। उन्होंने कहा कि भारत में उपमहाद्वीप से आने वाली टीमों को पिच से अच्छी मदद मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें
भारतीय मूल के 82% लोग हुए भेदभाव के शिकार, आईसीईसी रिपोर्ट में खुलासा
अफगानी टीम में शानदार स्पिन गेंदबाज
मुरलीधरन ने अफगानिस्तान को लेकर कहा कि उनकी बल्लेबाजी बेहद कमजोर है। हालांकि अफगानी टीम में शानदार स्पिन गेंदबाज भी हैं। वहीं, श्रीलंका और भारत भी इस मामले में आगे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में मैं हमेशा उपमहाद्वीप की दो टीमों के फाइनल में पहुंचने की संभावना रहती है।
यह भी पढ़ें