क्रिकेट

भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, इस वजह से मुश्फिकुर रहीम ने छोड़ा टीम का साथ

बांग्लादेश को एशिया कप 2023 के सुपर-फोर चरण में भारत से भिड़ने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुश्फिकुर अपने बच्चे के जन्म की वजह से भारत के विरुद्ध मैच मिस करेंगे।

Sep 13, 2023 / 06:18 pm

Siddharth Rai

Mushfiqur Rahim rules out of Asia cup 2023: एशिया कप 2023 के राउंड ऑफ 4 का आखिरी मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला महज एक औपचारिकता है, क्योंकि भारत पहले ही फ़ाइनल में जगह बना चुका है। वहीं बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है और अबतक खेले गए चार मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है।

ऐसे में बांग्लादेश भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस आखिरी मुक़ाबले को जीत इज्ज़त के साथ टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले उन्हें एक बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम इस मुक़ाबले में नहीं खेलेंगे। 9 सितंबर को कोलंबो में सुपर फोर मैच में श्रीलंका से बांग्लादेश की 21 रनों से हार के बाद मुश्फिकुर रहीम श्रीलंका से अपने देश लौट गए हैं क्योंकि उनके घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है।

हालांकि, पहले उन्हें 15 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच के लिए वापस आना था। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बताया कि मुश्फिकुर ने ढाका में अपनी पत्नी जन्नतुल केफायत मोंडी और नवजात बच्चे के साथ रहने के लिए छुट्टी को बढ़ा दिया है।

बीसीबी क्रिकेट संचालन अध्यक्ष मोहम्मद जलाल यूनुस ने कहा, “मुशफिकुर ने हमें सूचित किया है कि उनकी पत्नी अभी भी रिकवर कर रही हैं। इसलिए, उन्हें इस समय उनके और अपने बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। हम उनकी स्थिति को पूरी तरह से समझते हैं और हमने उन्हें भारत-बांग्लादेश मैच छोड़ने की अनुमति देने का फैसला किया है।”

मुश्फिकुर बांग्लादेश टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 255 वनडे मैचों में 37.12 के औसत से 7,388 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 222 कैच भी लिए हैं और 55 स्टंपिंग भी की है। इस एशिया कप में उन्होंने चार पारियों में 131 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है जबकि पांच कैच लपके और एक स्टंपिंग की। मुश्फिकुर के भारत के खिलाफ मुकाबले में अनुपस्थित रहने के कारण बांग्लादेश टीम में एकमात्र विकेटकीपर होने के कारण अनामुल हक बिजॉय को एक मैच में प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, इस वजह से मुश्फिकुर रहीम ने छोड़ा टीम का साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.