फिल्डिंग के दौरान कंधे में लगी चोट
ज्ञात हो कि पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया था। दूसरे दिन मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। इसी दौरान फील्डिंग करते समय मुश्फीकुर रहीम चौका रोकने के प्रयास में अपना कंधा चोटिल करा बैठे। डाइव मारते समय वह जमीन पर गिरे तो कंधा भी जोर से जमीन पर लगा। इसके बाद रहीम को काफी दर्द में देखा गया। फिर वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह फिर मैदान लौटकर नहीं आए।
मैच का हाल
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कप्तान शान मसूद और सइम अयूब ने अर्धशतक लगाए। उन्होंने 69 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 57 रन बनाए तो अयूब ने 110 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 58 रनों की पारी खेली। बाबर आजम 31 रन ही बना सके। वहीं पाकिस्तान की टीम 274 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 10 रन बना लिए हैं।