आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 349 बनाए, जो कि एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश का सर्वोच्च कुल है। इससे वनडे सीरीज के पिछले मैच में बांग्लादेश ने 338 रन बनाए थे। शतक के साथ ही रहीम ने 7000 एकदिवसीय रन भी पूरे कर लिए हैं। शाकिब और तमीम इकबाल के बाद इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के वह तीसरे बल्लेबाज बन गए है।
रहीम का 9वां वनडे शतक
रहीम के नाम अब 9 एकदिवसीय शतक हैं, जो इकबाल की अगुआई वाली सूची में शाकिब के बराबर हैं, जिनके नाम पर 14 शतक हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने दो दिन पहले ही आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 338 रन बनाए थे, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 333 रनों को पीछे छोड़ते हुए वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर था।
रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत
बांग्लादेश ने 183 रनों से शानदार जीत दर्ज की है, जो रनों के मामले में उनकी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में रहीम के शानदार शतक, नजमुल हुसैन शान्तो के 77 गेंदों पर 73 रन और तौहीद ह्रदयॉय ने 34 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर 349/6 का स्कोर बनाया।
यह भी पढ़े – दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर करने की कही बात!