मध्यप्रदेश की तरफ से बने 3 शतक
फाइनल मुकाबले में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे और मध्य प्रदेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिए थे। चौथे दिन मैच में बारिश ने खलल डाला लेकिन मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों का हौसला पस्त नहीं हुआ। तीसरे दिन नाबाद रहने वाले रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगाया उन्होंने 122 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा सारांश जैन ने भी 57 रन बनाकर अर्धशतक जमाया। इससे पहले शुभम शर्मा 116 और यश दुबे 133 ने भी शानदार शतक जमाया था। मध्य प्रदेश ने फाइनल मुकाबले में तीन शतक लगाकर मुंबई को करारा जवाब दिया है और पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त बना ली थी।
फाइनल मुकाबले में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे और मध्य प्रदेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिए थे। चौथे दिन मैच में बारिश ने खलल डाला लेकिन मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों का हौसला पस्त नहीं हुआ। तीसरे दिन नाबाद रहने वाले रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगाया उन्होंने 122 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा सारांश जैन ने भी 57 रन बनाकर अर्धशतक जमाया। इससे पहले शुभम शर्मा 116 और यश दुबे 133 ने भी शानदार शतक जमाया था। मध्य प्रदेश ने फाइनल मुकाबले में तीन शतक लगाकर मुंबई को करारा जवाब दिया है और पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त बना ली थी।
मुंबई ने दूसरी पारी की शुरुआत सदी हुई की और मुंबई का पहला विकेट 63 रनों के स्कोर पर गिरा, जब हार्दिक तमोर 25 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। इसके बाद पृथ्वी साव अर्धशतक बनाने से चूके, उन्हें 44 रन पर गौरव यादव ने यश दुबे के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर इस समय अरमान जाफर 30 और सुवेद पाकर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं
यह भी पढ़ें – IND vs SL: दूसरे T-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
यह भी पढ़ें – IND vs SL: दूसरे T-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
अभी तक की स्थिति देख कर लग रहा है कि मध्य प्रदेश को बढ़त मिल सकती है क्योंकि एमपी ने पहली पारी में 162 रनों की बढ़त बनाई थी और अगर पांचवे दिन दोनों पारियों का फैसला नहीं आता है तो मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी में अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती हैं। क्योंकि फैसला पहली पारी की बढ़त के आधार पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की इस खतरनाक जोड़ी पर होगी नजर, जीत में निभाएगी बड़ी भूमिका
यह भी पढ़ें – आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की इस खतरनाक जोड़ी पर होगी नजर, जीत में निभाएगी बड़ी भूमिका