क्रिकेट

IPL 2025: तो रोहित और हार्दिक ही नहीं चाहते थे ईशान किशन को रिटेन करना? जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: 31 अक्टूबर को आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख थी। मुंबई ने बुमराह, सूर्यकुमार, कप्तान हार्दिक पंड्या और रोहित के साथ-साथ युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटेन किया।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 08:12 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की सीनियर चौकड़ी ने टीम के भविष्य को लेकर मैनेजमेंट के साथ चर्चा की। 31 अक्टूबर को आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख थी। मुंबई ने बुमराह, सूर्यकुमार, कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित के साथ-साथ युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटेन किया।
जयवर्धने ने कहा, “हमने चर्चा की। मुझे लगता है कि चार सीनियर खिलाड़ियों ने उन चर्चाओं का नेतृत्व किया। जाहिर है, पिछले सीजन में क्या हुआ था, साथ ही हम सामूहिक रूप से कैसे आगे बढ़ेंगे। हमारे लिए सही दिशा में आगे बढ़ना महत्वपूर्ण था। इसलिए कोचिंग स्टाफ, टीम मालिक, मैनेजमेंट और ये चार लोग एक नई रणनीति तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है।” आपको बता दें कि ईशान किशन इस टीम का महत्वपूर्ण अंग रहे हैं लेकिन रिटेंशन में उन्हें रिटेन नहीं किया गया। मीटिंग में ईशान पर जरूर चर्चा हुई होगी लेकिन अब जयवर्धने का बयान से साफ हो गया है कि रोहित-हार्दिक के अलावा मैनेजमेंट भी ईशान के रिटेंशन पर सहमति नहीं बना पाई होगी।
बुमराह 18 करोड़ रुपये के साथ मुंबई के पहले रिटेन खिलाड़ी हैं, उनके बाद हार्दिक और सूर्यकुमार क्रमशः 16.35 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित 16.30 करोड़ रुपये के साथ मुंबई के चौथे रिटेन खिलाड़ी हैं जबकि तिलक को आठ करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। जयवर्धने, जो मुंबई इंडियंस के साथ दूसरी बार कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, ने कहा कि इन पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने से उन्हें कई विकल्प मिलेंगे। उन्होंने कहा, “सभी पांच खिलाड़ियों के बारे में हमने अपने कोचों, मालिकों और अन्य लोगों से बहुत गहन चर्चा की। यह एक कठिन निर्णय था। लेकिन मुझे लगता है कि बड़ी नीलामी के साथ, हमें विकल्पों की आवश्यकता थी। जाहिर है, हम इसमें राइट टू मैच को भी शामिल कर सकते हैं।”

अब मुंबई इंडियंस की नीलामी पर नजर

जयवर्धने ने कहा, “ये पांच खिलाड़ी हमें उस स्थान पर बहुत सारे विकल्प देते हैं, और खेल के स्तर को भी। इसलिए यह हमें नीलामी में जाने के बाद भी बहुत ढील देता है। यह एक कठिन निर्णय था क्योंकि हमारे पास कुछ बहुत अच्छी प्रतिभाएं थीं। लेकिन देखते हैं, नीलामी कैसी होती है।”
ये भी पढ़ें: जडेजा ने मुंबई टेस्ट में रचा इतिहास, एक साथ कपिल देव, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार युनुस को पछाड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: तो रोहित और हार्दिक ही नहीं चाहते थे ईशान किशन को रिटेन करना? जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.