scriptIND vs AUS: मुकेश कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती | Mukesh Kumar bowling india beat australia by 6 runs in 5th T20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: मुकेश कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती

IND vs AUS: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।

Dec 03, 2023 / 10:58 pm

Siddharth Rai

mukesh_kumar.png

India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बेहतरीन अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 161 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। ऐसा माना जा रहा था कि कंगारू टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के सामने टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी।मुकेश ने चार ओवर में 32 रन देते हुए तीन विकेट झटके और भारत को जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 28 और मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 53 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए। एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: मुकेश कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती

ट्रेंडिंग वीडियो