क्रिकेट

मुझे क्यों मार रहे हो… ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच ओवरथ्रो को लेकर हुई ‘लड़ाई’, देखें वीडियो

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 111 रन बना लिए हैं। मैच के दौरान ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच विवाद भी हुआ है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 12:48 pm

lokesh verma

IND vs BAN 1st Test Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल 43 और केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। मैच के दौरान एक ओवरथ्रो को लेकर ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच विवाद भी हुआ है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

भारत के तीन विकेट गिराकर उत्‍साहित हुए बांग्‍लादेशी खिलाड़ी

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले सेशन में बांग्‍लादेशी खिलाड़ी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे, क्योंकि भारत ने पहले 10 ओवर में ही भारत के 3 विकेट गिरा दिए थे। खासतौर पर तेज गेंदबाज हसन महमूद आग उगल रहे थे तो अन्‍य फ़ील्डर चहक रहे थे। मैच के 16वें ओवर में पंत और यशस्‍वी की जोड़ी ने एक तेज़ सिंगल लेने का प्रयास किया, लेकिन यशस्‍वी ने जोखिम को भांपते हुए पंत को वापस भेज दिया।

मुझे क्‍यों मार रहे हो…

पंत क्रीज पर थे, लेकिन इसके बावजूद गली से फ़ील्डर ने थ्रो फेंका और गेंद पंत के पैड से टकराकर मिड-विकेट की ओर चली गई। पंत और यशस्‍वी ने तेजी से एक रन ले लिया, लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ी खुश नहीं थे, क्योंकि गेंद पंत से टकराकर डिफ्लेक्ट हुई थी। इसके बाद पंत और लिटन दास के बीच लंबी बहसबाजी हुई। जिसमें पंत को ये कहते हुए सुना गया, “उसे फेंको ना भाई, मुझे क्यों मार रहे हो?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / मुझे क्यों मार रहे हो… ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच ओवरथ्रो को लेकर हुई ‘लड़ाई’, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.