scriptधोनी से खुश हैं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, बताया वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर | MSK Prasad Says Dhoni is Best Finisher in Present | Patrika News
क्रिकेट

धोनी से खुश हैं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, बताया वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर

धोनी ( MS Dhoni ) फिलाहल क्रिकेट से दूर हैं और कश्मीर ( Kashmir ) में आर्मी ( Army ) के साथ 15 अगस्त तक ट्रेनिंग पर हैं।

Aug 01, 2019 / 11:43 am

Kapil Tiwari

Dhoni and MSK prasad

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। खबरें तो ये भी आई थीं कि बीसीसीआई चयनकर्ता भी धोनी पर संन्यास का दबाव डाल रहे हैं, लेकिन अब वही सेलेक्टर्स धोनी की तारीफ करते नहीं थक रहे। बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अब धोनी को वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर बताया है।

अभी भी बेस्ट फिनिशर हैं धोनी- एमएसके प्रसाद

एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया की सलेक्शन कमेटी पर उठ रहे सवालों के बारे में बात की। इसी इंटरव्यू में प्रसाद ने कहा है कि धोनी आज तक सीमित ओवरों में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर हैं। उन्होंने कहा, ” विश्व कप सेमीफाइनल में हम जीत जाते तो इसमें सबसे बड़ा योगदान धोनी और जडेजा का होता, जिन्होंने टीम को संभाला और ये उनकी सबसे अच्छी पारियों में से एक थी। मैं स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि एमएस धोनी आज भी शॉर्ट फॉर्मेट में सबसे अच्छे फिनिशर और विकेटकीपर हैं। इनके अलावा सभी विकेटकीपर अभी वर्क इन प्रोगेस हैं। एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस टीम की मजबूत कड़ी हैं।”

धोनी के खेलने पर प्रसाद ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब

हालांकि एमएसके प्रसाद ने धोनी के टीम में बने रहने के सवाल पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया। दरअसल, प्रसाद से जब ये सवाल किया गया कि क्या धोनी बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं ये पहले भी कह चुका हूं कि अब हम भविष्य को देखते हुए ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देंगे। उन्हें ज्यादा मौके देने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो टीम के हिसाब से प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि धोनी फिलाहल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है और वो अभी कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। धोनी की पोस्टिंग कश्मीर घाटी के आतंकग्रस्त इलाकों में है, जहां वो पेट्रोलिंग की ड्यूटी निभा रहे हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / धोनी से खुश हैं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, बताया वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर

ट्रेंडिंग वीडियो