नहीं चले धोनी, फिर हारी चेन्नई, अकेले लड़े फाफ
सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी नहीं : प्लेमिंग
दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन प्लेमिंग ने कहा, ‘हमारी टीम पूरी तरह बिखर गई है। टीम को कई अहम खिलाड़ियों की कमी खल रही है। हम लोग संतुलन बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे अहम खिलाड़ी नहीं हैं। हम कई अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दे रहे हैं ताकि आने वाले मैचों में कोई परेशानी ना हो। हमने अब तक हुए तीन मैचों से बहुत कुछ सीखा है।’
धोनी बने सुपरमैन, 9 फीट हवा में उछलकर लिया शानदार कैच, वीडियो वायरल
हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं अंबाती
बता दें कि चेन्नई के पहले मैच के जीत के हीरो अंबाती रायडू पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए हैं। वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। अंबाती ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 48 गेंद पर 71 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं चेन्नई के लिए पिछले 11 साल से खेलने वाले सुरेश रैना इस बार निजी वजहों से टूर्नामेंट से ठीक पहले वापस लौट आए थे। बता दें कि रैना आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह अब तक 5368 रन बना चुके हैं।
Kieron Pollard ने 150 मैच खेले, हासिल किया खास मुकाम
प्वांइट्स टेबल में 5 नंबर पर चेन्नई
एक के बाद एक दो लगातार हार के बाद धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्वांइट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है। टीम का नेटरन रेट भी मानइस में चला गया है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स टीम 4 अंकों के साथ प्वांइट्स टेबल में टॉप पर है। चेन्नई का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।