scriptIPL 2024 से पहले एमएस धोनी नए अवतार में, थाला के हेयर स्टाइल ने मचाया तहलका | ms dhoni new hairstyle pics shared by aalim hakim before ipl 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी नए अवतार में, थाला के हेयर स्टाइल ने मचाया तहलका

MS Dhoni New Hairstyle: आईपीएल 2024 से एक दिन पहले एमएस धोनी नए हेयर स्‍टाइल के साथ सोशल मीडिया पर छा गए है। आलिम हकीम ने धोनी के नए लुक की पिक्‍स इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

Mar 21, 2024 / 01:23 pm

lokesh verma

ms-dhoni

,,

MS Dhoni New Hairstyle: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 का आगाज कल शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला एमएस धोनी की अगुवाई वाली गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले एमएस धोनी नए हेयर स्‍टाइल के साथ सोशल मीडिया पर छा गए हैं। धोनी के नए लुक की फोटो मशहूर हेयस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। माही को नए लुक में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

हेयस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर जो धोनी की फोटो शेयर की हैं, उनमें से कुछ में माही अकेले पोज देते नजर आ रहे हैं तो कुछ पिक्‍चर में वह आलिम हकीम के साथ खड़े हैं। आलिम हकीम अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि द वन एंड ओनली अवर थाला, एमएस धोनी। इसके साथ ही उन्‍होंने कुछ इमोजी लगाते हुए धोनी को टैग भी किया है।

ब्लैक टीशर्ट और ब्‍ल्‍यू जीन्‍स कूल लग रहे धोनी

एमएस धोनी नए लुक में बहुत ही कूल नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्‍ल्‍यू जीन्‍स पहन रखी है। माही ने गले में सिल्वर कलर की चेन, हाथ में घड़ी और एविएटर फ्रेम गॉगल्स भी लगाए हैं। इस नए अवतार में धोनी बेहद स्टाइलिश दिख रहे हैं। धोनी ने अलग-अलग पोज के साथ ये फोटो खिंचवाई हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 के मैच कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मुफ्त, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

ms_dhoni_pics.jpg

फैंस इस तरह से दे रहे अपने रिएक्‍शन

एमएस धोनी के नए लुक की तस्‍वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कुछ ही देर में हजारों लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। कोई विंटेज माही इज बैक तो कोई कैप्टन कूल, लुकिंग कूल लिख रहा है। बता दें कि ये नया हेयरस्‍टाइल धोनी को आलिम ने ही दिया है।

यह भी पढ़ें

एबी डिविलियर्स और ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, बोले- ये टीम पहली बार जीतेगी IPL

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 से पहले एमएस धोनी नए अवतार में, थाला के हेयर स्टाइल ने मचाया तहलका

ट्रेंडिंग वीडियो