बढ़ती उम्र और फिटनेस पर सवाल
धोनी की उम्र करीब 43 साल की है और उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। आईपीएल 2024 के बाद माना जा रहा था कि यह उनका बतौर खिलाड़ी आखिरी सत्र होगा, लेकिन धोनी ने अभी तक इस लीग से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। पिछले सीजन वह घुटने की चोट से जूझते हुए दिखे थे।फ्रेंचाइजी के साथ संपर्क में
चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने कहा कि वह धोनी के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, धोनी के खेलने पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन हम चाहते हैं कि वह आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलें। फ्रेंचाइजी अधिकारी अक्टूबर के आखिर में धोनी के साथ मुंबई में मुलाकात करेंगे और उनके फैसले के बारे में जानेंगे। यह भी पढ़ें