धोनी का क्रिकेट करियर
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 2004 में बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 38.01 के औसत से 4876 रन, 350 वनडे की 297 पारियों में 50.06 के औसत से 10773 रन और 98 टी20 की 85 पारियों में 37.06 के औसत से 1617 रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 108 अर्धशतक और 16 शतक दर्ज हैं। सबसे खास बात ये है कि उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इतना ही नहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का पांचवां खिताब भी जिताया है।