चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जिताने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। 42 साल के धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला है। धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। ऐसे में सीएसके उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।
अनुभवी भारतीय स्पिनर पियुश चावला उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा नहीं। चावला मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2012 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। ऐसे में उन्हें इस सीजन अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर देखा जाएगा। मुंबई इंडियंस चाहे तो उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में कोई बेहतरीन खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में टीम अपने डेथ स्पेशलिस्ट संदीप शर्मा को ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है। संदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अबतक संन्यास नहीं लिया है। लेकिन भारत के लिए उन्होंने आखिरी मुक़ाबला 2015 में खेला था।
गुजरात टाइटन्स (GT) के स्ट्राइक गेंदबाज मोहित शर्मा ने पिछले दो आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में फ्रेंचाईजी उन्हें आगामी सीजन के लिए भी अपने साथ बनाए रखना चाहेगी। मोहित ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला 9 साल पहले 2015 में खेला था।