1) इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)
दोस्तों हमारी इस लिस्ट में इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पहले नंबर पर मौजूद हैं। T20 में कप्तानी करते हुए मोर्गन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड की कप्तानी संभाली थी और अभी भी वह क्रिकेट में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 72 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 44 मैच अपनी टीम को जिताए हैं। जबकि 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मोर्गन T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं।
2) एमएस धोनी (MS Dhoni)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीनों इवेंट में चैंपियन बनाया था। वही भारत के सफलतम कप्तानों की बात होगी तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे आगे होगा। उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के लिए 72 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 42 मुकाबले जीते हैं, जबकि 48 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए धोनी ने साल 2006 से लेकर 2019 तक एक्टिव रहे थे। हालांकि अब वह IPL में ही भाग लेते हैं।
हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) आते हैं। टी20 में कप्तानी करते हुए आरोन फिंच का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 मैचों में कप्तानी की है ,जिसमें 34 में उन्हें जीत मिली, जबकि 26 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह साल 2011 से ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और अभी भी वनडे और टी-20 कप्तान की भूमिका निभाते हैं।