
एंडरसन ने बनाया खास रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट कहा जाता है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की यहां असली परीक्षा होती है। टेस्ट क्रिकेट का अपना एक अलग लेवल होता है। टेस्ट क्रिकेट में देखा जाए तो कई सफल गेंदबाज हैं। कुछ गेंदबाजों ने ऐसे रिकॉर्ड कायम किए है जो कभी टूट नहीं सकते हैं। हर कोई गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं हो पाता है। कुछ ही गेंदबाज कारनामे कर पाते हैं। आइए जानते हैं उन दिग्गजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए है।
1) मुथैय्या मुरलीधरन
श्रीलंका के स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 800 विकेट लेने वाला एकमात्र गेंदबाज है। उनके करीब तक कोई नहीं पहुंच पाया है। मुरलीधरन ने मात्र 133 टेस्ट मैच खेले हैं और 800 विकेट लिए है। उनका इकॉनमी सिर्फ 2.47 रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज थे।
2) शेन वॉर्न
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न का नाम आता है। वॉर्न की गेंदों को समझना हर किसी के बस की बात नहीं थी। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैच खेले हैं। उन्होंने 708 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.65 की रही। वार्न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट था।
ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
3) जेम्स एंडरसन
तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है। वो 650 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन का जलवा अभी भी टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिल रहा है। ये आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है। खैर आपका बता दें कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने अपने 171वें टेस्ट में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
Published on:
13 Jun 2022 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
