क्रिकेट

IND vs BAN 2nd Test: अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मुरलीधरन और शेन वॉर्न भी पिछड़े

Most Player of The Series Award: कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 03:54 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN, R Ashiwn Test Record: कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले तीन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया और आखिर दो दिन में भारत ने मेहमान टीम को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत ने बांग्लादेश को पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 146 रन पर समेटा और फिर 95 रन के लक्ष्य को तीन विकेट पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 8 चौकों तथा एक सिक्स की मदद से 51 रन बनाए। विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान रोहित शर्मा मात्र 8 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे। लेकिन जायसवाल और विराट ने तीसरे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी की। ऋषभ पंत ने विजयी चौका लगाया और भारत को घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत दिलाई।

अश्विन ने लिखा एक और कीर्तिमान

सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। अपनी 39 सीरीज में अश्विन ने 11वीं बार ये सम्मान हासिल किया और इस तरह वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी करने में सफल रहे। हालांकि मुरलीधरन ने 60 टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेलने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन ने सिर्फ 39वीं सीरीज में यह कारनामा कर दिया।
बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित पहले दिन तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। लेकिन फिर अगले दो दिन खेल नहीं हो पाया। मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 233 रन पर समेट दिया। भारत ने इसके बाद बेहद तेज गति के साथ टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में 52 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटककर बांग्लादेश को दूसरी पारी में मात्र 47 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया जिससे भारत को जीत के लिए 62 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया।
इस उपलब्धि के बाद अश्विन ने कहा, ”यह गेम जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। डब्लूटीसी के संदर्भ में हमारे लिए बहुत बड़ी जीत। जब हमने उन्हें कल आउट किया, तो लंच के बाद बहुत कम समय बचा था। रोहित चाहते थे कि हमें उन्हें आउट करने के लिए 80 ओवर की ज़रूरत हो। उन्होंने कहा कि अगर हम 230 रन पर आउट भी हो जाते हैं, तो कोई बात नहीं। और उन्होंने जिस तरह से पहली गेंद पर कदम रखा, उससे उन्होंने लय सेट कर दी। आपको पुरानी गेंद की तुलना में नई गेंद से ज़्यादा पकड़ मिलती है। जितना ज़्यादा आप ओवरस्पिन डालते हैं, इस पिच पर यह उतना ही मुश्किल होता है क्योंकि गेंद सतह से बाहर नहीं जाती। मैं लय में आकर खुश हूं। मैंने गेंद पर जो रेव्स लगाए हैं, उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता।”
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत का जश्न पड़ गया फीका, सीढ़ियों से गिरकर इस क्रिकेटर की हुई मौत, सदमे में क्रिकेट जगत

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 2nd Test: अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मुरलीधरन और शेन वॉर्न भी पिछड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.