विराट कोहली की खराब फॉर्म पर कपिल देव ने की खिंचाई, सपोर्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स
3) सौरव गांगुलीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है। वह सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। जिन्होंने कुल 311 वनडे मुकाबलों में 72 अर्धशतक लगाए हैं। गौरतलब है कि गांगुली ने साल 1992 से लेकर 2007 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला था।
क्रिकेट की दुनिया में दीवार के नाम से मशहूर और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। जिन्होंने कुल 344 वनडे मुकाबले खेलते हुए 83 अर्धशतक लगाए हैं। द्रविड़ ने भारत के लिए साल 1996 से लेकर 2011 तक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
क्रिकेट की दुनिया में भगवान के नाम से पहचान रखने वाले सचिन तेंदुलकर इस मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में भी पहले नंबर पर मौजूद है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए रिकॉर्ड 463 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 96 अर्धशतक लगाए हैं। तेंदुलकर ने भारत के लिए साल 1989 से लेकर 2012 तक वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।