क्रिकेट

Most Fours in Test Inning: जब भारतीय बल्लेबाज ने एक ही पारी में जड़ दिए थे 47 चौके, ठोक दिए थे 254 रन

Most Boundries in Inning: इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉन एड्रिक ने साल 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में 310 रन की पारी में रिकॉर्ड 52 चौके लगाए थे, जो आज भी कायम है।

नई दिल्लीAug 29, 2024 / 05:54 pm

Vivek Kumar Singh

Virender Sehwag Test Record: 21वीं सदी की एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉन एड्रिक के नाम है, जिन्होंने साल 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में 310 रन की पारी में रिकॉर्ड 52 चौके लगाए थे। उस पारी में उन्होंने 450 गेंदों का सामना किया था और 68.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। यह एक पारी में किसी एक बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा लगाया गया चौका है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। सहवाग ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 254 रन की पारी खेली थी।
21वीं सदी में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 247 गेंदों में 254 रन बना डाले थे। इस पारी में उन्होंने 47 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया था। सहवाग को हमेशा ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस मैच में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी करते हुए 102 की स्ट्राइर रेट से रन बनाए थे। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं। अपने टेस्ट डेब्यू में 105 रन की पारी खेलने वाले सहवाग ने 2 तीहरा शतक लगाया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं।
सहवाग ने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था और उनकी सरजमीं पर धमाकेदार पारी खेल पहले मैच से ही दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था। उनका टी20 डेब्यू भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था और आखिरी टी20 मैच भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2012 में खेला था। सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले और कुल 17253 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। उनके नाम 38 शतक और 72 अर्धशतक हैं। सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 2406 चौके लगाए हैं।

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके

  1. जॉन एड्रिक (इंग्लैंड)- 52 बनाम न्यूजीलैंड (1965)
  2. वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 47 बनाम पाकिस्तान (2006)
  3. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 46 बनाम इंग्लैंड (1930)
  4. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 45 बनाम इंग्लैंड (1994)
  5. वीवीएस लक्षमण (भारत)- 44 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2001)
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के रफ्तार के सौदागर की 1 गेंद ने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का खत्म किया करियर

Hindi News / Sports / Cricket News / Most Fours in Test Inning: जब भारतीय बल्लेबाज ने एक ही पारी में जड़ दिए थे 47 चौके, ठोक दिए थे 254 रन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.