5) Rohit Sharma
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे घरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। भारतीय कप्तान मुंबई के लग्जरी अपार्टमेंट आहूजा टावर के 29वें फ्लोर पर बने 6000 स्क्वायर फीट के एक लग्जरी फ्लैट में रहते हैं। इस फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।
4) Sachin Tenduakar
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट की दुनिया में भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। बता दे सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा में एक 6000 स्क्वायर फीट के विला में रहते हैं। मीडिया खबरों के अनुसार इस विला की कीमत 38 करोड रुपए बताई जाती है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे घरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। भारतीय कप्तान मुंबई के लग्जरी अपार्टमेंट आहूजा टावर के 29वें फ्लोर पर बने 6000 स्क्वायर फीट के एक लग्जरी फ्लैट में रहते हैं। इस फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।
यह भी पढ़ें
जाने कितनी संपत्ति के मालिक है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
4) Sachin Tenduakar
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट की दुनिया में भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। बता दे सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा में एक 6000 स्क्वायर फीट के विला में रहते हैं। मीडिया खबरों के अनुसार इस विला की कीमत 38 करोड रुपए बताई जाती है।
3) Yuvraj Singh
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। भारत को साल 2011 वर्ल्ड कप जिताने में युवराज ने अहम रोल निभाया था। बता दे अपनी महंगी और लग्जरी लाइफ के लिए मशहूर युवराज ने साल 2013 में मुंबई के ओंकार टावर में 29वें फ्लोर पर 16000 फीट का एक लग्जरी फ्लैट खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैट की कीमत 64 करोड़ रुपए थी।
2) Virat Kohli
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। युवराज के साथ ही विराट कोहली का ओंकार टावर में एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपए है। हालांकि मुंबई आने से पहले विराट कोहली गुरुग्राम स्थित अपने विला में रहते थे जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जाती है।
यह भी पढ़ें
सचिन रैना युवराज समेत इन क्रिकटरों ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
1) MS Dhoni
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशर के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। एमएस धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस की कीमत 100 करोड रुपए बताई जाती है। बता दें कि कैप्टन कूल के इस लग्जरी फार्म हाउस में सभी प्रकार के खेल खेलने की सुविधा मौजूद है, साथ ही एक बड़ा स्विमिंग पूल और एक बड़ी कार पार्किंग मौजूद है।