गौरतलब है कि साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था। इस मैच में धोनी ने सिक्स लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। बता दें कि धोनी ने जिस बल्ले से वह ऐतिहासिक सिक्स लगाया था, वही बल्ला क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला था।
यह भी पढ़ें – Rishabh Pant ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इंग्लैंड की हार पक्की
यह भी पढ़ें – Rishabh Pant ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इंग्लैंड की हार पक्की
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी के इस बल्ले को ग्लोबल शेयर एंड सिक्योरिटी लिमिटेड नामक एक कंपनी ने तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा कीमत देकर खरीदा था। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इस बल्ले से बल्लेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें – 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ KL राहुल की अनुपस्थिति में वनडे और टी20 में Rohit Sharma के ओपनिंग कर सकते हैं
यह भी पढ़ें – 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ KL राहुल की अनुपस्थिति में वनडे और टी20 में Rohit Sharma के ओपनिंग कर सकते हैं
वैसे क्रिकेट जगत में इंग्लिश विलो लकड़ी से बने बैट की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। इस लकड़ी से बने बल्लो की कीमत औसतन 3 से 10 हजार के बीच होती है। धोनी ने भी साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लिश विलो लकड़ी से बने बल्ले से ही बल्लेबाजी की थी। वैसे विलो इंग्लिश लकड़ी से सबसे महंगा बैट गिरे निकोल्स लेजेंड कंपनी का है, जिसकी कीमत तकरीबन 98000 रुपये है।