क्रिकेट

Azharuddin Money Laundering Case: 20 करोड़ की हेराफेरी, पूर्व भारतीय कप्तान को ED ने भेजा समन

Mohammed Azharuddin Money Laundering Case: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 11:20 am

Vivek Kumar Singh

Mohammed Azharuddin Money Laundering Case: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। अजहरुद्दीन पहले एचसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान 20 करोड़ की हेराफेरी का मामला सामना आया है, जिसके लिए प्रवर्तन निदेशालय आज उन्हें समन भेजा है और कुछ ही देर में पूछताछ होने की संभावना है।

स्टेडियम के उपकरणों की खरीद में हुई हेराफेरी

प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब के लिए समन भेजा है। कांग्रेस नेता को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसके तहत उन्हें आज जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन सिस्टम और कैनोपी की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से संबंधित है।

शानदार और चर्चित रहा क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1984 में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। अजहर ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोककर सनसनी मचा दी थी, अगले दोनों मुकाबलों में शतक जड़कर हैट्रिक बना दी और अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में आगमन का ऐलान कुछ इस अंदाज में किया। क्रिकेट करियर भी उनका चर्चाओं में रहा कभी मैच फिक्सिंग का आरोप लगा तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खिओं में रहे अब एक और चुनौती उनका इंतजार कर रही है, देखना होगा इस बार वह इससे कैसे मुकाबला करते हैं।
ये भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर ने बता दिया किसे करेंगे रिटेन? 4 खिलाड़ियों का लिया नाम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Azharuddin Money Laundering Case: 20 करोड़ की हेराफेरी, पूर्व भारतीय कप्तान को ED ने भेजा समन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.