क्रिकेट

मेरी इंग्लिश खत्‍म हो गई… जब इंटरव्‍यू आधा छोड़कर भागे मोहम्‍मद सिराज, जानें ये मजेदार किस्सा

Mohammed Siraj Left Interview: भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एक शो के दौरान मोहम्‍मद सिराज का एक मजेदार किस्‍सा बताया है, जब वह दिनेश कार्तिक का इंटरव्‍यू ये कहकर भाग खड़े हुए थे कि उनकी इंग्लिश खत्‍म हो गई है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 05:59 pm

lokesh verma

Mohammed Siraj Left Interview: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप जीतकर इस बार इतिहास रचा है। अब वर्ल्‍ड कप जीत से जुड़े कई मजेदार किस्‍से सामने आ रहे हैं। एक शो के दौरान भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने जहां वर्ल्‍ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाने के लिए ऋषभ पंत की तारीफ की तो वहीं इस शो के दौरान ही भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने वर्ल्‍ड कप सेलिब्रेशन का एक मजेदार किस्‍सा सुनाया है, जो तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज से जुड़ा है। इस शो पर जैसे ही अक्षर ने सिराज का ये किस्‍सा शेयर किया तो फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। आइये आपको भी बताते हैं आखिर ये क्‍या मामला था?

द ग्रेट इंडिया कपिल शो में किया खुलासा

भारत ने 2007 के बाद इसी साल साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप जीतकर इतिहास रचा था। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम काफी भावुक हो गई थी। कुछ प्‍लेयर्स अपनी फीलिंग शेयर कर रहे थे तो कुछ मैदान पर जीत का जश्‍न मना रहे थे। इसी दौरान दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और अक्षर पटेल का इंटरव्‍यू कर रहे थे, जिसका खुलासा अक्षर पटेल ने कॉमेडी सीरीज द ग्रेट इंडिया कपिल शो में किया है।

इंग्लिश के लिए हम दोनों को ही क्‍यों पकड़ा…

अक्षर पटेल ने शो पर खुलासा किया कि सिराज ने सबको बताया कि डीके भाई ने मेरा अंग्रेजी में इंटरव्‍यू लिया है। इतने सारे लोग हैं और सभी को इंग्लिश भी आती है। उन्‍होंने इंग्लिश के लिए हम दोनों को ही क्‍यों पकड़ा पता नहीं। अक्षर की ये बात सुन शो में सभी दर्शक जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। बता दें कि कपिल के शो पर अक्षर के साथ रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

मयंक यादव ने डेब्यू मैच में इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, विश्व क्रिकेट में मच गया तहलका

आधा इंटरव्‍यू छोड़कर भाग गए सिराज

फिर कपिल शर्मा ने अक्षर पटेल से पूछा,  तो क्‍या उसके बाद आपने इंग्लिश में इंटरव्‍यू दिया? अक्षर ने बताया कि सिराज तो ये कहते हुए आधा इंटरव्‍यू छोड़कर भाग गए कि उनकी इंग्लिश खत्‍म हो गई है। हां मैंने इंटरव्‍यू दिया, लेकिन मुझे ही नहीं पता कि मैंने क्‍या बोला। अक्षर की ये बात सुन सभी दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / मेरी इंग्लिश खत्‍म हो गई… जब इंटरव्‍यू आधा छोड़कर भागे मोहम्‍मद सिराज, जानें ये मजेदार किस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.