क्रिकेट

मोहम्‍मद शमी के गंजे सिर पर उग आए नेचुरल घने काले बाल, जानें खर्च समेत पूरी डिटेल्स

मोहम्मद शमी के सिर के आगे के हिस्‍से के बाल लगभग उड़ चुके थे, लेकिन अब उनके सिर पर नेचुरल घने काले बाल उग आए हैं। शमी को ये बाल डायरेक्‍ट हेयर ट्रांसप्‍लांट (DTH) की मदद से मिले हैं। आइये आज आपको बताते हैं कि डायरेक्‍ट हेयर ट्रांसप्‍लांट क्‍या है और इसमें कितना खर्च आता है?

नई दिल्लीMay 11, 2024 / 06:45 pm

lokesh verma

भारत के स्‍टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के सिर के आगे के हिस्‍से के बाल लगभग उड़ चुके थे, लेकिन अब उनके सिर पर नेचुरल घने काले बाल उग आए हैं। चौंकिए मत, ये कोई चमत्‍कार नहीं, बल्कि विज्ञान का कमाल है। मोहम्‍मद शमी को घने काले लंबे बाल डायरेक्‍ट हेयर ट्रांसप्‍लांट (DTH) की मदद से मिले हैं। दरअसल, मोहम्‍मद शमी ने इसके पीछे की वजह का एक इंटरव्‍यू के दौरान खुद ही खुलासा किया था। उन्‍होंने बताया था कि उनके बर्थडे पर ऋषभ पंत ने उन्‍हें गंजेपन को लेकर ट्रोल किया था। इसके बाद उन्‍होंने ठान लिया कि वह भी नेचुरली लंबे बाल उगाकर रहेंगे। इसके बाद उन्‍होंने डीटीएच ट्रीटमेंट की मदद से फिर से बाल उगाकर ऋषभ पंत को करारा जवाब दे दिया है। आइये आज आपको बताते हैं कि डायरेक्‍ट हेयर ट्रांसप्‍लांट क्‍या है और इसमें कितना खर्च आता है?

ये है डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट

डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल ट्रीटमेंट है। इसमें पहले आपके सिर के उस हिस्‍से को मापा जाता है, जो गंजा हो चुका है। फिर सिर के पीछे के हिस्‍से से उतनी मात्रा में फॉलिकल्स निकालकर, जहां बाल नहीं हैं वहां लगाए जाते हैं। इस तकनीक का इस्‍तेमाल मुख्य रूप से पुरुषों के गंजेपन को दूर करने के लिए किया जाता है। 

डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट के लाभ और सावधानी

डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इससे आपकी हेयरलाइन सही और सुरक्षित रहती है। इसके साथ ही इस तकनीक में बराबर छूरी पर सभी बाल ट्रांसप्लांट होते हैं। इसमें बालों की वॉल्यूम और डेंसिटी भी ठीक रहती है। इस ट्रीटमेंट को कराने से पहले और कराने के बाद एक्‍सर्ट के डाइट प्‍लान को फॉलो करना होता है। इस तकनीक में किसी तरह का दर्द या कोई चीर-फाड़ नहीं की जाती है। इसमें रिजल्‍ट्स 100 फीसदी नेचुरल मिलते हैं।

डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च

डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट के खर्च की बात करें तो भारत में अब यह ज्‍यादा महंगा नहीं रह गया है। इसमें खर्च का आंकलन आपके गंजेपन वाले स्‍थान को मापकर तय किया जाता है। भारत में इसकी कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है, जो दो-तीन लाख तक जा सकती है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्‍मद शमी के गंजे सिर पर उग आए नेचुरल घने काले बाल, जानें खर्च समेत पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.