कपिल देव ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बताया सर्वश्रेष्ठ, धोनी के संन्यास पर भी बोले
पुणे में खेल रहे हैं टीम इंडिया की तरफ से
मोहम्मद शमी फिलहाल पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से खेल रहे हैं। इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने चौथी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। पुणे में टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीन जहांस से विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू प्रताड़ना, स्पॉट फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगा रखे हैं। इन आरोपों में शमी पर मुकदमा चल रहा है। उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका है। हालांकि बीसीसीआई ने आरोप इस केस में कोई फैसला आने तक मोहम्मद शमी पर कोई कार्रवाई न करने का निर्णय लिया है। वहीं मोहम्मद शमी ने भी इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।