क्रिकेट

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 200 टेस्ट विकेट पूरा कर सकते हैं मोहम्मद शमी, बस 16 विकेट हैं दूर

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Aug 04, 2021 / 12:26 pm

भूप सिंह

 

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammad shami) के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। इस रिकॉर्ड से वह बस कुछ कदम ही दूर हैं। नॉटिंघम टेस्ट में मोहम्मद शमी का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना तय माना जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:—टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बोले जो रूट बोले- बेन स्टोक्स की कमी खलेगी, जल्द ठीक हो जाए मेरा दोस्त

शमी का टेस्ट कॅरियर
मोहम्मद शमी ने अब तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 184 विकेट चटकाए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में 16 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो वह 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने कॅरियर में 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में कपिल देव, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, इशांत शर्मा जैसे गेंदबाजोें के नाम शामिल हैं।

इंग्लैंंड के खिलाफ अच्छा रहा है शमी का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों मेें मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंनिपयनशिप के फाइनल में मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 76 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। हालांकि भारतीय टीम मुकाबला हार गई थी। लेकिन शमी ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG: मयंक पहले टेस्ट से बाहर, रोहित शर्मा के साथ के.एल राहुल या अभिमन्यु कर सकते हैं ओपनिंग!

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले- 619
कपिल देव- 434
हरभजन सिंह- 417
आर अश्विन- 413
जहीर खान- 311
इशांत शर्मा- 306
बिशन सिंह बेदी- 266
बीएस चंद्रशेखर- 242
जवागल श्रीनाथ- 236
रवींद्र जडेजा- 221
मोहम्मद शमी-184

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 200 टेस्ट विकेट पूरा कर सकते हैं मोहम्मद शमी, बस 16 विकेट हैं दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.