इसी कड़ी में सोमवार को मोहम्मद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। चोट से उबरने के बाद हाल ही में उन्होंने क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। वह लगातार दूसरे घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेला था, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल सात विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी जूझारूपन दिखाते हुए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 39 रन का योगदान दिया था।
पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संशय के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बदलाव, दोहरी भूमिका में नजर आएगा यह पूर्व तेज गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का ऐलान किया गया है। इसमे मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे में देरी संभव है। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा।
मोहम्मद शमी ने पिछले महीने बेंगुलरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में गेंदबाजी की थी। इन सबके बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वह भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। 34 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप फाइनल में खेला था।
यह भी पढ़े: IND vs AUS Perth Test: भारत के इस निर्णय ने माइकल वॉन को किया हैरान, दिया यह अहम बयान बंगाल टीम– सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल, सुदीप चटर्जी, शहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी, रंजोत सिंह, प्रयास राय बरमन, अग्निव पान, प्रदिप्ता प्रमानिक, सक्षम चौधरी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, शयन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल