क्रिकेट

मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें अब तक ये सम्मान पाने क्रिकेटर की पूरी लिस्‍ट

Mohammed Shami honored with Arjuna Award: टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्‍मानित किया है। इस सम्मान को पाने वाले शमी भारत के 58वें क्रिकेटर बने हैं।

Jan 09, 2024 / 12:18 pm

lokesh verma

Mohammed Shami honored with Arjuna Award: वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले टीम इंडिया के स्‍टार पेसर मोहम्मद शमी को आज 9 जनवरी को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्‍मानित किया है। इस तरह मोहम्‍मद शमी राष्‍ट्रीय खेल अवॉर्ड में अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाले भारत के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं। राष्ट्रपति ने शमी के साथ ही 25 अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्‍कार सौंपा है। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।

बता दें कि मोहम्‍मद शमी ने एक दिन पहले ही दिल्‍ली पहुंचकर अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक बयान दिया था। उन्‍होंने कहा कि ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। इसको लेकर मैं बेहद खुश हूं।

अब तक अर्जुन पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट

1961 – सलीम दुरानी
1964 – मंसूर अली खान पटौदी

1965 – विजय मांजरेकर

1966 – चंदू बोर्डे

1967 – अजीत वाडेकर

1968 – इरापल्ली अनंतराव श्रीनिवास

1969 – बिशन सिंह बेदी

1970 – दिलीप सरदेसाई
1971 – श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन

1972 – भागवत सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर और एकनाथ सोलकर

1975 – सुनील गावस्कर

1976 – शांता रंगास्वामी

1977-78 – गुंडप्पा विश्वनाथ

1979-80 – कपिल देव

1980-81 – चेतन चौहान और सैयद किरमानी
1981 – दिलीप वेंगसरकर

1982 – मोहिंदर अमरनाथ

1983 – डायना एडुल्जी

1984 – रवि शास्त्री

1985 – शुभांगी कुलकर्णी

1986 – संध्या अग्रवाल और मोहम्मद अज़हरुद्दीन

1989 – मदन लाल
1993 – मनोज प्रभाकर और किरण मोरे

1994 – सचिन तेंदुलकर

1995 – अनिल कुंबले

1996 – जवागल श्रीनाथ

1997 – सौरव गांगुली और अजय जड़ेजा

1998 – राहुल द्रविड़ और नयन मोंगिया
2000 – वेंकटेश प्रसाद

2001 – वीवीएस लक्ष्मण

2002 – वीरेंद्र सहवाग

2003 – मिताली राज और हरभजन सिंह

2005 – अंजू जैन

2006 – अंजुम चोपड़ा

2009 – गौतम गंभीर
2010 – झूलन गोस्वामी

2011 – जहीर खान

2012 – युवराज सिंह

2013 – विराट कोहली

2014 – रविचंद्रन अश्विन

2015 – रोहित शर्मा

2016 – अजिंक्य रहाणे
2017 – हरमनप्रीत कौर और चेतेश्वर पुजारा

2018 – स्मृति मंधाना

2019 – रविंद्र जड़ेजा और पूनम याद

2020 – दीप्ति शर्मा और ईशांत शर्मा

2021- शिखर धवन

2023 – मोहम्मद शमी

ये खिलाड़ी हुए अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित

मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें अब तक ये सम्मान पाने क्रिकेटर की पूरी लिस्‍ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.