वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7 मुकाबलों में 24 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार देर रात अपनी चोट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर फोटो के साथ लिखा कि अभी-अभी मेरी एड़ी के अकिलीज टेंडन की सफल सर्जरी हुई है। अभी पैर को ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर फिर से खड़ा होने के लिए बहुत उत्सुक हूं।
IPL के साथ टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकेंगे
मोहम्मद शमी ने अभी अपने पैर का ऑपरेशन कराया है। हालांकि उनको मैदान पर वासपी करने में 6 महीने से भी अधिक समय लगेगा। इस कारण वे आईपीएल 2024 के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और फिर अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश और कीवियों के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, मेहमानों के खिलाफ लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती
इस वजह से कराना पड़ा ऑपेशन
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद रिहैब के लिए मोहम्मद शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु गए थे। जहां उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ तो उन्हें एक स्पेशल इंजेक्शन के लिए ब्रिटेन भेजा गया था, लेकिन उस इंजेक्शन से भी उनकी चोट पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी वजह से अब उन्हें अपनी एड़ी की चोट का ऑपरेशन कराना पड़ा है।
यह भी पढ़ें