शमी ने चटकाए 3 विकेट
शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को हरियाणा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किए। हरियाणा इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। शमी ने पूरे 10 ओवर की गेंदबाजी की और 61 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन ने ये तो साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। अब देखना ये है कि किया चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमाते हैं या सीधा चैंपियंस ट्रॉफी में उतारते हैं। बता दें कि प्रिलिमिनरी क्वार्टरफाइनल में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और शमी के साथ मुकेश कुमार ने मिलकर दोनों ओपनर्स को 50 के भीतर पवेलियन भेज दिया। पार्थ वत्स और निशांत सिंधु ने अर्धशतकीय पारी से टीम को 200 के पार पहुंचाया। सुमित कुमार और राहुल तेवतिया ने हरियाणा को 300 के करीब पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी ने 3 विकेट हासिल किए तो मुकेश कुमार ने 2 विकेट हासिल किए।