क्रिकेट

Mohammed Shami Return: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शमी की टीम में वापसी! देखें संभावित टीम

India vs England T20 Series: मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार अहमदाबाद में मेंस वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। इसके बाद से टखने की चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 07:56 pm

satyabrat tripathi

Mohammed Shami

India vs England T20 Series: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी को तैयार हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी से कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 34 वर्षीय भारतीय गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी बार अहमदाबाद में मेंस वर्ल्ड कप 2023 में खेला। इसके बाद से टखने की चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था।
मोहम्मद शमी ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की। वह टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। हालाकि घुटने में सूजन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया।
यह भी पढ़ें

VHT 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह ने बल्ले से मचाया हाहाकार, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम के खिलाफ कर दी छक्के-चौकों की बारिश

BCCI ने 23 दिसंबर 2024 को जारी विज्ञप्ति में कहा था कि मौजूदा चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर मेडिकल टीम ने उनके घुटने को भार नियंत्रित करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है। नतीजन, उन्हें शेष दो टेस्ट के लिए फिट नहीं माना गया था।

संजू सैमसन होंगे पहली पसंद

शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पहली पसंद होंगे। भारतीय चयनकर्ता दूसरे विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में वरीयता चाहेंगे, जबकि ऋषभ पंत को मौका मिलने की संभावना बेहद कम है।
ध्रुव जुरेल को जितेश शर्मा की जगह शामिल किए जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं का दिल जीतने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी टी-20 भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग को चोट के कारण टीम से बाहर रहेंगे।
यह भी पढ़े- IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब तक फिट नहीं हो पाया यह खतरनाक तेज गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Mohammed Shami Return: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शमी की टीम में वापसी! देखें संभावित टीम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.