टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया था, ‘शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है और वह जल्द ही प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन उनके घुटने की चोट में फिर से परेशानी आ गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है, लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है।’
जिसके बाद शमी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस तरह की निराधार अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उबरने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने कहा है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक स्रोतों से ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें। कृपया बंद करें और इस तरह की नकली और झूठी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।’
शमी ने हालही में कहा था कि वे जल्द घरेलू क्रिकेट के माध्यम से टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश करेंगे। शमी ने कहा था कि मैं अगले सीजन में जरूर बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं। मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं। इससे मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी। मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहा हूं और जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो खेलना चाहूंगा।”