क्रिकेट

मोहम्‍मद कैफ ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्‍ड कप हार जाएगा भारत

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो महीने का समय ही शेष है। भारत को इस बार विश्‍व कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने दावा किया है कि अगर एक खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप नहीं खेलेगा तो हम हार जाएंगे।

Aug 03, 2023 / 11:43 am

lokesh verma

मोहम्‍मद कैफ ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्‍ड कप हार जाएगा भारत।

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो महीने का समय ही शेष है। भारत को इस बार विश्‍व कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसको लेकर क्रिकेट के दिग्‍गज भी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है। कैफ ने कहा है कि अगर वह खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप नहीं खेलेगा तो हम हार जाएंगे। आइये जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी और ऐसा क्‍यों कहा है मोहम्‍मद कैफ ने?

बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उस दौरान खुद कप्‍तान रोहित शर्मा ने बुमराह की कमी महसूस की थी। हालांकि, लंबे समय बाद अब जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में कमबैक कर रहे हैं। मोहम्मद कैफ का कहना है कि जसप्रीत बुमराह ही भारत को वर्ल्‍ड कप के खिताब का मजबूत दावेदार बना सकता है।

बुमराह पूरी तरह फिट तो घरेलू मैदान पर मजबूत होगी टीम

कैफ ने पिचसाई-माई लाफ इन इंडियन क्रिकेट किताब की लॉचिंग पर कहा कि ये उन खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा जो चोटिल हैं। अगर बुमराह फिट होकर वापसी करते हैं तो वह अहम साबित होंगे। उनकी फिटनेस का पता एशिया कप में चलेगा। हालांकि वह अभी आयरलैंड के दौरे जा रहे हैं। इसलिए मैं उनकी गेंदबाजी देखूंगा। अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं तो भारतीय टीम घरेलू मैदान पर मजबूत टीम साबित होगी।

यह भी पढ़ें

भारत-विंडीज के बीच टी20 सीरीज आज से, जानें कब-कहां देखें बिलकुल फ्री



टीम को खल रही प्रमुख खिलाडि़यों की कमी

कैफ ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा की समस्या कम नहीं हुई है। 50 ओवर एक अलग फॉर्मेट है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 प्रारूप था, जहां हम वर्ल्ड कप खेले। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि भारत कागजों पर सबसे मजबूत नहीं नजर आ रहा है।

क्योंकि प्रमुख खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल की कमी खल रही है। इनमें सबसे बड़ा फैक्टर बुमराह हैं। हमारे पास बुमराह का बैकअप नहीं है। अगर बुमराह वर्ल्‍ड कप में नहीं खेलेंगे तो हम हार सकते हैं।

यह भी पढ़ें

भारत-वेस्‍टइंडीज के पहले टी20 पर बारिश का साया, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्‍मद कैफ ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्‍ड कप हार जाएगा भारत

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.