Mahendra Singh Dhoni: सबसे बड़ा ‘शिकारी’ आठ साल बाद खुद बन गया ‘शिकार’
बेहद कांटे के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर मैच भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में मोड़ दिया। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। इस ओवर में शमी ने सिर्फ चार रन ही खर्च किए और लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
क्रिकेट वर्ल्ड कपः आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए विराट कोहली, भुगतनी पड़ी ये सजा
शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी को, चौथी गेंद पर आफताब आलम को और पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर न केवल अपनी हैट्रिक पूरी की बल्कि मैच भी भारत की झोली में डाल दिया। इस यादगार मुकाबले में शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए।
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय हैं मोहम्मद शमीः
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप मैचों में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
वर्ल्ड कप मैचों में हैट्रिक ( Hat-trick ) लेने वाले गेंदबाजः
चेतन शर्मा, भारत खिलाफ न्यूजीलैंड, 1987 वर्ल्ड कप
सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान खिलाफ जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप
चमिंडा वास, खिलाफ बांग्लादेश, 2003 वर्ल्ड कप
ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बांग्लादेश, 2003 वर्ल्ड कप
लसिथ मलिंगा, श्रीलंका खिलाफ साउथ अफ्रीका, 2011 वर्ल्ड कप
केमारू रोच, वेस्ट इंडीज खिलाफ नीदरलैंड्स, 2011 वर्ल्ड कप
लसिथ मलिंगा, श्रीलंका खिलाफ केन्या, 2011 वर्ल्ड कप
स्टीवन फिन, इंग्लैंड खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2015 वर्ल्ड कप
जेपी ड्युमिनी, साउथ अफ्रीका खिलाफ श्रीलंका, 2015 वर्ल्ड कप
मोहम्मद शमी, भारत खिलाफ अफगानिस्तान, 2019 वर्ल्ड कप