क्रिकेट

Asia Cup 2022: स्पीड के मामले में शाहीन अफरीदी भी खतरनाक है ये युवा गेंदबाजी, रिप्लेसमेंट के तौर पर हो सकता है शामिल

पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद हसनैन शाहीन का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। मोहम्मद हसनैन ने साल 2019 में डेब्यू करने के साथ ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की वजह से सभी नज़रों में आये थे।

Aug 21, 2022 / 01:12 pm

Siddharth Rai

IND vs PAK in Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त से करेगी। इससे पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। दाएं घुटने की चोट के चलते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

अफरीदी के बाहर होने के बाद एशिया कप में उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा इसपर चर्चा होने लगी है। दरअसल, रिप्लेसमेंट खिलाड़ियो की लिस्ट में सबसे पहला नाम हसन अली का सामने आ रहा है। हसन पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज हैं. हसन ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 60 विकेट हासिल किया है। वह शाहीन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो गति के मामले में शाहीन शाह आफरीदी से भी खतरनाक है।

यह भी पढ़ें

दीपक हुड्डा के अपने नाम दर्ज किया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारती


पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद हसनैन शाहीन का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। मोहम्मद हसनैन ने साल 2019 में डेब्यू करने के साथ ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की वजह से सभी नज़रों में आये थे। वर्ल्ड कप 2019 में भी वो पाकिस्तान का हिस्सा थे। ऐसे में एशिया कप में अफरीदी की तेज़ गेंदों के बजाये हम हसनैन की धातक गेंदबाज़ी देख सकते है।

क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज है। इसके लिए 8 वनडे मैचों में भी 12 विकेट चटका चुके है। हसनैन पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी खेलते हुए दिखाई देते है। बिग बैश में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट अपने नाम किये थे।

यह भी पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए कभी ना भूल पाने वाले मुकाबले


कुछ दिन पहले हसनैन औस्ट्रालियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के चलते सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल द हंड्रेड लीग के एक मैच में हसनैन ने स्टोइनिस को आउट किया। जिसके बाद स्टोइनिस ने पवेलियन जाते हुए गेंदबाज के एक्शन पर सवाल उठाए। बता दें हसनैन का गेंदबाजी एक्शन फरवरी में अवैध पाया गया था और उन्हें परीक्षण में फेल होने के बाद उन्हें बैन होना पड़ा था। जनवरी में बिग बैश लीग के दौरान उनके एक्शन को लेकर अंपायरों ने शिकायत की थी। जिसके बाद हसनैन ने जून में अपने एक्शन में सुधार किया था। अब एक बार फिर उनका एक्शन सवालों के घेरे में आ गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: स्पीड के मामले में शाहीन अफरीदी भी खतरनाक है ये युवा गेंदबाजी, रिप्लेसमेंट के तौर पर हो सकता है शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.