सबसे ज्यादा विकेट टेकिंग गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर आमिर
टीम इंडिया को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी कई वजह हैं, जिनसे मोहम्मद आमिर भारतीय टीम के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान की टीम में अगर कोई गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर रहा है तो वो हैं मोहम्मद आमिर। जी हां, आमिर इस वक्त वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं। मोहम्मद आमिर के 4 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 4 मैचों में 9 विकेट लेकर उनको टक्कर दे रहे हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ में अभी कोई भारतीय गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। टॉप 5 में भारत की तरफ से कोई गेंदबाज नहीं है।
टीम इंडिया को आमिर से सावधान रहने की जरूरत- सचिन
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया था। आमिर ने 10 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। आमिर का ये वनडे में अभी तक का बेस्ट प्रदर्शन था। ऐसे में भारतीय टीम को मोहम्मद आमिर से सावधान रहने की जरूरत है। मोहम्मद आमिर टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, ये बात खुद सचिन तेंदुलकर भी कह चुके हैं। सचिन ने टीम इंडिया को मोहम्मद आमिर से सावधान रहने को कहा है।
आमिर vs भारत
भारत के खिलाफ मोहम्मद आमिर ने वनडे और टी20 के मिलाकर 8 मैच खेले हैं, जिसमें 9 विकेट उन्होंंने लिए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी का वो मैच रहा है, जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे और वो भी सिर्फ 6 ओवर में।