scriptCWC 2019: विराट ब्रिगेड के लिए मोहम्मद आमिर बन सकते हैं बड़ी चुनौती, सबसे ज्यादा विकेट हैं इनके नाम | Mohammad Amir took Most Wickets in World Cup 2019 | Patrika News
क्रिकेट

CWC 2019: विराट ब्रिगेड के लिए मोहम्मद आमिर बन सकते हैं बड़ी चुनौती, सबसे ज्यादा विकेट हैं इनके नाम

वर्ल्ड कप में अभी तक मोहम्मद आमिर के नाम सबसे ज्यादा विकेट
4 मैचों में ले चुके हैं 10 विकेट
दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस

Jun 15, 2019 / 02:16 pm

Kapil Tiwari

Mohammad Amir

मैनचेस्टर। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा। आंकड़े हों या फिर प्रदर्शन सभी में भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है, लेकिन फिर भी क्रिकेट अनिश्चितिताओं का खेल हैं। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को जिस तरह से हराया था, उससे ये तय है कि पाकिस्तान को कमजोर नहीं समझा जा सकता। इस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया है, जो कि विश्व चैंपियन बनने की सबसे मजबूत दावेदार है।

सबसे ज्यादा विकेट टेकिंग गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर आमिर

टीम इंडिया को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी कई वजह हैं, जिनसे मोहम्मद आमिर भारतीय टीम के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान की टीम में अगर कोई गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर रहा है तो वो हैं मोहम्मद आमिर। जी हां, आमिर इस वक्त वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं। मोहम्मद आमिर के 4 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 4 मैचों में 9 विकेट लेकर उनको टक्कर दे रहे हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ में अभी कोई भारतीय गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। टॉप 5 में भारत की तरफ से कोई गेंदबाज नहीं है।

Mohammad Amir

टीम इंडिया को आमिर से सावधान रहने की जरूरत- सचिन

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया था। आमिर ने 10 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। आमिर का ये वनडे में अभी तक का बेस्ट प्रदर्शन था। ऐसे में भारतीय टीम को मोहम्मद आमिर से सावधान रहने की जरूरत है। मोहम्मद आमिर टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, ये बात खुद सचिन तेंदुलकर भी कह चुके हैं। सचिन ने टीम इंडिया को मोहम्मद आमिर से सावधान रहने को कहा है।

 

Mohammad Amir

आमिर vs भारत

भारत के खिलाफ मोहम्मद आमिर ने वनडे और टी20 के मिलाकर 8 मैच खेले हैं, जिसमें 9 विकेट उन्होंंने लिए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी का वो मैच रहा है, जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे और वो भी सिर्फ 6 ओवर में।

Hindi News / Sports / Cricket News / CWC 2019: विराट ब्रिगेड के लिए मोहम्मद आमिर बन सकते हैं बड़ी चुनौती, सबसे ज्यादा विकेट हैं इनके नाम

ट्रेंडिंग वीडियो