मोहम्मद आमिर की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में होती है। आमिर ने पाकिस्तान के लिए महज 17 साल की उम्र में ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 मैच खेलते हुए कुल 119 विकेट हासिल किए।
मैच फिक्सिंग के कारण लगा था पांच साल का बैन-
मोहम्मद आमिर के क्रिकेट करियर में उस समय बड़ा झटका लगा जब वे मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए गए। मैच फिक्सिंग के कारण ही आमिर को क्रिकेट करियर में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। उन पर पूरे पांच साल का बैन लगाया गया। हालांकि आमिर ने गलती से सबक लेते हुए पांच साल बात फिर से क्रिकेट में वापसी की।