script27 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास | Mohammad Amir has announced his retirement from Test Cricket | Patrika News
क्रिकेट

27 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Mohammad Amir ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में लिए 119 विकेट।
मोहम्मद आमिर ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू।

Jul 26, 2019 / 04:36 pm

Manoj Sharma Sports

Mohammad Amir

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ( Mohammad Amir ) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि जिस उम्र में एक क्रिकेटर अपने क्रिकेट करियर को संवारने में लगा होता उस उम्र में आमिर ने संन्यास का एलान कर सबको चकित कर दिया है। मोहम्मद आमिर इस समय सिर्फ 27 साल के हैं।

मोहम्मद आमिर की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में होती है। आमिर ने पाकिस्तान के लिए महज 17 साल की उम्र में ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 मैच खेलते हुए कुल 119 विकेट हासिल किए।

मैच फिक्सिंग के कारण लगा था पांच साल का बैन-

मोहम्मद आमिर के क्रिकेट करियर में उस समय बड़ा झटका लगा जब वे मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए गए। मैच फिक्सिंग के कारण ही आमिर को क्रिकेट करियर में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। उन पर पूरे पांच साल का बैन लगाया गया। हालांकि आमिर ने गलती से सबक लेते हुए पांच साल बात फिर से क्रिकेट में वापसी की।

Hindi News / Sports / Cricket News / 27 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो